AMIT LEKH

Post: 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मधुबन के माधव राज को सिल्वर मेडल मिला

10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मधुबन के माधव राज को सिल्वर मेडल मिला

विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

ऑल इंडिया एनसीसी इंटर डायरेक्ट स्पोर्ट शूटिंग प्रतियोगिता में में दिल्ली कैडर की तरफ से मधुबन निवासी जीतेंद्र कुमार सिंह के पुत्र माधव राज ने एयर रायफल शूटिंग 10 मीटर रेंज दूसरा स्थान प्राप्त किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। ऑल इंडिया एनसीसी इंटर डायरेक्ट स्पोर्ट शूटिंग प्रतियोगिता में में दिल्ली कैडर की तरफ से मधुबन निवासी जीतेंद्र कुमार सिंह के पुत्र माधव राज ने एयर रायफल शूटिंग 10 मीटर रेंज दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि के लिये माधव राज को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है। माधव राज दिल्ली एनसीसी कैडर की तरफ से चेन्नई के तिरछी में 2 से 15 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में माधव ने यह उपलब्धि हासिल किया है। माधव के पिता जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार इस तरह के आयोजन में हिस्सा लिया था, जिसमें देशभर के एनसीसी कैडरों ने भाग लिया था। माधव राज की सफलता पर शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक राणा रणधीर, पूर्व प्रमुख नगीना सिंह, मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, तेतरिया बीडीओ राघवेंद्र कुमार, तेतरिया सीओ साक्षी कुमारी, प्रो.राजू सिंह, विकास कुमार आदि ने बधाई दी।

Comments are closed.

Recent Post