



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
सोमवार को भी गंडक नदी के बीच धार में शव को बहते हुए देखा गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नारायणी गंडक नदी में बाढ़ के पानी मे शवों के बहकर आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी गंडक नदी के बीच धार में शव को बहते हुए देखा गया। बतादें की रविवार को भी दो शवों को गंडक नदी में बहकर आए पूर्वी नहर से बाहर निकालकर नेपाल पुलिस कब्जे ले नेपाल स्थित नवलपरासी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गई थी।
बतातें चलें कि गत दिनों नेपाल स्थित मुंगलिंग के समीप त्रिशूली नदी में यात्री बस गिर गई थी जिसमे कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं जिसकी खोज नेपाल पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है। नेपाल पुलिस की माने तो शवों के पोस्टमार्टम और उसकी शिनाख्त के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फ़िलवक्त शवों को खोजकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।