AMIT LEKH

Post: बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा का आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर

बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा का आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर

नगर पंचायत निचलौल से अध्यक्ष पद के लिए शैलेश ने लगाया जोर

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं शैलेश पाण्डेय

भाजपा के दुर्गा अग्रहरि की टांग खींचने खातिर पार्टी से बागी बन अरुण जायसवाल ने भी उम्मीदवारी कर ली है

कामरेड महेश ने निचलौल में अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुये ऐतिहासिक परिवर्तन करने का दावा किया है

प्रतिनिधि
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। आसन्न निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी में क्षेत्र से जुड़े दिग्गज समाजसेवीयों के दखलाँदाजी से निचलौल नगर पंचायत का चुनाव धीरे-धीरे आकर्षक दिखने लगा है।

हालांकि, निचलौल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कुल ग्यारह अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन किया है। जिसमें भाजपा के दुर्गा अग्रहरि की टांग खींचने खातिर पार्टी से बागी बन अरुण जायसवाल ने भी उम्मीदवारी कर ली है।

वहीँ, स्थानीय जनहित मुद्दों को लेकर कदम-कदम पर जनहित की की आवाज उठाने वाले आप ने लोकप्रिय पत्रकार शैलेश पाण्डेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रमुख अन्य दलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी से विश्वनाथ मद्धेशिया पुत्र रामवृक्ष ने अपनी ओर से दो सेट पर्चा दाखिल किया है जबकि बहुजन समाज पार्टी की ओर से दो लोगों ने दावेदारी कर आपस में मामला उलझा लिया है। कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया बने हैं।

वहीँ, भ्रष्टाचार ख़त्म कर समाज में समरसता लाने का दावा करते हुये भाकपा माले के उम्मीदवार कामरेड महेश गुप्ता अपने जीत के प्रति आश्वास्त हैं। मीडिया से बातचीत करने के क्रम में महेश ने निचलौल में अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुये ऐतिहासिक परिवर्तन करने का दावा किया है।

बताते चलें की बसपा की दावेदारी क्रमशः कनकलता पत्नी गोविन्द कसौधन तथा रिद्धि मद्धेशिया पत्नी अम्बरीश ने किया है। जिस कारण बसपा के उम्मीदवार स्पष्ट नहीं हो पा रहे। जिसका स्पष्ट आंकड़ा चुनाव आवंटन की तिथि 21अप्रैल को हीं मिल पायेगा। सम्भावना जताई जा रही है की यदि बहुजन समाज के दावेदारों में से एक ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो ऐसी स्थिति में इस नगर पंचायत चुनाव में दो प्रमुख दलों के उम्मीदवारों को अपने बागी प्रतिद्वंदियों से भीं अपने जनमत को सुरक्षित रखने की विशेष कवायद रचनी होगी। प्रदेश शासन से जुड़े भाजपा उम्मीदवार दुर्गा अग्रहरि की स्थिति मौजूदा शासकीय दृष्टिकोण से मज़बूत मानी जा रही है।

परन्तु, स्थानीय स्तर पर शासन की खामियों को उजागर करते हुये निरंतर जनसमस्याओं के लिए धरना-प्रदर्शन कर जनता के दिलोदिमाग़ पर व्यापक असर छोड़ने वाली आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शैलेश को लड़ाई की मुख्य धारा में होने की बात बताई जा रही है। स्पष्ट राजनितिक दृष्टिकोण रखनेवाली आप ने इस नगर पंचायत के सीट पर अपना परचम लहराने के नीयत से भी जनसमस्याओं को अपने कलम से निरंतर उठाने वाले कलमकार श्री पाण्डेय को उम्मीदवारी देकर चुनाव को और अधिक आकर्षक बना दिया है।

जिसका रोमांच प्रति दिवस शैलेश पाण्डेय के जनसम्पर्क कार्यक्रम में दिखने लगा है। वहीँ, सपा उम्मीदवार की सामाजिक पैठ और बसपा के वोट बैंक ने इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार बना दिये हैं। अमिट लेख को जनता से मिले प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक निचलौल में बहरहाल बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा और आप में सीधी टक्कर होने की सम्भावना प्रबल है जिसमें शासन प्रभाव बनाम जनसमर्थन का आगाज साफ दृष्टिगोचर होने लगा है।

Comments are closed.

Recent Post