AMIT LEKH

Post: बीएसएससी और सिविल कोर्ट की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर भड़के अभ्यर्थी

बीएसएससी और सिविल कोर्ट की परीक्षा तिथि घोषित नहीं होने पर भड़के अभ्यर्थी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सड़क पर उतर आंदोलन का कर दिया एलान

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने और सिविल कोर्ट द्वारा क्लर्क तथा चपरासी की परीक्षा नहीं लेने के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी है। सोमवार को छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान में एक बैठक का आयोजित की गई। इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि अगर जल्द ही बीएसएससी द्वारा इंटर स्तरीय परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई तो 24 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अभ्यर्थी आक्रोश जाहिर करेंगे।

इसके बाद भी अगर बीएसएससी ने परीक्षा तिथि घोषित नहीं की तो जुलाई के अंतिम सप्ताह में बीएसएससी दफ्तर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के करीब 25 लाख और सिविल कोर्ट के करीब 10 लाख अभ्यर्थी एग्जामिनेशन डेट के इंतजार में मायूस हो रहे हैं। ऐसे में अब सड़क पर उतरने का वक्त आ गया है।

Comments are closed.

Recent Post