विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
सोमवार को बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के बैनर तले पटना में लाइब्रेरी साइंस के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में करीब 16 सालों से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं होने से अभ्यर्थियों में बेहद आक्रोश है। सोमवार को बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के बैनर तले पटना में लाइब्रेरी साइंस के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पटना के राजेंद्र नगर स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सामने आगजनी कर छात्रों ने राज्य सरकार को चेताया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान काफी देर तक सड़क जाम रहा। प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहा कि 16 सालों से सरकार ने बिहार में लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं की है। ऐसे में लाइब्रेरी साइंस के छात्रों का भविष्य बर्बाद हो चुका है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो आगे बड़ा आंदोलन होगा।