AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार अज्ञात बाइक की ठोकर से छात्र जख्मी, डीएमसीएच रेफर

तेज रफ्तार अज्ञात बाइक की ठोकर से छात्र जख्मी, डीएमसीएच रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

चिकित्सक डॉ. सूर्यकिशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर कूपाड़ी मोड़ के समीप सोमवार को स्कूल से घर लौट रहे छात्र को अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे छात्र मुख्य मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घायल छात्र की पहचान परसागढ़ी दक्षिण निवासी फिरोज के ग्यारह बर्षीय पुत्र सलमान के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार सलमान स्कूल से पढ़कर अपने घर आ रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे वह मुख्य मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। परिजनों के सहयोग से घायल छात्र को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ.सूर्यकिशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post