जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
हमलोगों को आरोपी व उनके परिजन बार-बार धमकी देते है कि केस मेल कर लो नही तो तुम्हारे सब परिवार को जान से मार देंगे
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र हरिहरपट्टी में जीतलाल सरदार हत्याकांड में मृतक की बेटी को केस सुलह करने के लिए आरोपी व उनके परिजन अब उन्हें जान से मारने की धमकी देते है। मामले को लेकर गजहर वार्ड नंबर एक निवासी मृतक जीतलाल सरदार की छोटी पुत्री कल्पना कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत किया है।
उन्होंने लिखित शिकायत में कहा कि शनिवार को उनके पिता के हत्या के आरोपी हरिहरपट्टी गजहर वार्ड नंबर तीन निवासी केसरीचंद सरदार के पुत्र शंकर सरदार,प्रभाष सरदार आरोपी प्रकाश सरदार के पुत्र आकाश कुमार व उनके दामाद अमर कुमार आदि ने एकजुट होकर अवैध हथियार से होकर धमकी देता है कि तुम्हारा गाय, भैंस खोलकर ले जाऊंगा और उसी रुपये से केस लडूंगा। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि इससे पहले इनलोगों के द्वारा मेरे पिता जी को फंदे से लटकाकर मार दिया गया। अब सभी लोग खून खराबा करने के लिए मेरे दरबाजे पर चला आता है। हमलोगों को आरोपी व उनके परिजन बार-बार धमकी देते है कि केस मेल कर लो नही तो तुम्हारे सब परिवार को जान से मार देंगे। विदित हो कि बीते सात जून को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी में पचपन वर्षीय अधेड़ की फांसी लगा कर मार देने के बाद साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को जला कर मिट्टी में मिला दिया गया। घटना की लीपापोती के लिए स्थानीय स्तर पर पंचायत की गई जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि भी इस पंचायत में मौजूद थे। पंचायत में पीड़ित परिवार को आरोपी के द्वारा तीन कठ्ठा जमीन व आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को चुप रहने के लिए बोला गया। इस बाबत जब पीड़ित परिवार को स्थानीय लोगों ने दबाब देकर चुप रहने की हिदायत दी थी ।मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पंचों द्वारा तय किये गए फैसले को आरोपी ने देने से मुकर गया।आरोपी के पंचायत के फैसले से मुकरने के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत त्रिवेणीगंज पुलिस से की। बता दे कि सात जून की हरिहरपट्टी के वार्ड नंबर एक निवासी जीतलाल सरदार को रिस्ते में लगने वाले भी केसरीचन्द घर से बुला कर ले गया था।
काफी वक्त तक घर नही लौटे पिता तो जीत लाल की सबसे छोटी विवाहित पुत्री कल्पना कुमारी को पड़ोस में रहने वाली नीलम देवी ने फोन कर कहा कि तुम्हारे पिता ने फांसी लगा कर हत्या कर ली है। खबर सुनते ही कल्पना पिता को देखने नीलम के घर पहुंची तो उसके पिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला।पिता की हालत देख कल्पना जोर जोर से रोने लगी थी ।हो हल्ला होने पर मौजूद लोगों में नीलम देवी केसरीचन्द सरदार बिमला देवी प्रकाश सरदार व रीता देवी ने चुप रहने को कहा था। कल्पना के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने इसे पंचायत के द्वारा सुलझानेका भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि मृतक जीतलाल सरदार को पांच बेटियां है, जिनमे चार गांव से विवाह के पश्चात दूसरे जगह रहती है। जबकि सबसे छोटी बेटी कल्पना पिता की परवरिश के लिए अपने पिता के पास ही रहती है।