AMIT LEKH

Post: एन एम ओ ने सुपौल सहित पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

एन एम ओ ने सुपौल सहित पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

दोनों स्थानों पर भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार को एनएमओ नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के द्वारा मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के क्रम में भारत के सीमावर्ती गांव नेपाल से सटे बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह बादशाह चौक एवं बनैलीपट्टी वार्ड नंबर दो में नि:शुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

दोनों स्थानों पर भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक बुद्धेश्वर शर्मा जी ने कहा एनएमओ से जुड़े सभी चिकित्सक सेवा और त्याग के परिहार्य हैं।

छाया : अमिट लेख

आज पूरे देश में एनएमओ गरीब लोगों के बीच नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण का कार्य कर रही है। सुपौल के सूदुर सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। इस आयोजन में लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज, हास्पीटल बैद्यनाथपुर, सहरसा के वरिष्ठ चिकित्सक व व्याख्याता डॉ. अशोक कुमार नेतृत्व में चार अन्य वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ. आशी, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. अमिता रंजन, डॉ. रिशभ राज एवं अन्य आठ अन्य सहयोगियों की दल ने जांच करके दवा वितरण किया।

एक सौ सोलह महिला एवं एक सौ अठाईस पूरुष कूल दो सौ चौबालिस लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल, सीमा जागरण मंच के जिला मंत्री विनय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता शतीश कुमार सिंह गुड्डू, नंदकिशोर मेहता, राजकुमार मेहता, सुमित झा, पवन कुमार, चंचल कुमार,रामनाथ कामैत, दुर्गानंद झा, बबीता कुमारी एएनएम, पूर्व पंचायत समिति नरेश पासवान, वार्ड सदस्य गंगा मेहता सहित सैकड़ों दर्शक रहे।

Recent Post