जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यायालय के अधिवक्ता सह सचिव प्रत्याशी सुभाष चंद्र प्रसाद ने विधिज्ञ संघ के तमाम अधिवक्ताओं से अपील किया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ता सह सचिव प्रत्याशी सुभाष चंद्र प्रसाद ने विधिज्ञ संघ के तमाम अधिवक्ताओं से अपील किया है। उन्होंने कहा कि आपका विश्वासी विधिज्ञ संघ त्रिवेणीगंज का एक छोटा सदस्य अपने सारे साहस को बटोरकर आपको राम तुल्य समझते हुए लक्ष्मण की भांति अपने सुख और वैभव का त्याग कर करने के लिए वो संघ के आय को सीधे आप तक पहुंचाने के लिए इस बर्ष के विधिज्ञ संघ के चुनाव में सचिव पद का उम्मीदवार हूं।
यदि आपका स्नेह प्यार और आर्शीवाद अपने-अपने बहुमूल्य मत के माध्यम से मिला तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके कसौटी पर खड़ा उतरूंगा और आपके मर्यादा और संघ के मर्यादा को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा। वेलफेयर स्टाम्प और आपकी मेहनत भरी कमाई का दुरूपयोग, लूट -खसोट नही होने दूंगा।
————-
संकल्प –
(1) पुस्तकालय खोलना
(2) प्रत्येक अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समान व्यवस्था करना
(3) आर डी का समान लाभ अधिवक्ताओं तक पहुंचाना
(4) होली -दुर्गा पूजा जैसे पर्व त्योहार में समरूप से राशि अधिवक्ताओं को देना
(5) शेड,मकान निर्माण की अधिवक्ता संघ में व्यवस्था करना
(6) प्रत्येक माह कार्यकारणी की बैठक बुलाकर आय-व्यय रखना वो बार्षिक आम बैठक में निष्ठापूर्वक लेखा-जोखा देना
(7) महिला-पुरुष अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करना
(8) पगड़ी व्यवस्था को दूर करना
(9) न्यायालय एवं कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं को समान हक वो अधिकार दिलाना। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय से संघ की दशा और दिशा में सुधार करना