AMIT LEKH

Post: गंडक में बहकर आये 15 शवो को किया गया बरामद

गंडक में बहकर आये 15 शवो को किया गया बरामद

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

शवों की निगरानी के लिए 30 जवानों को लगाया गया गंडक बराज पर

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। प्रकृति की अपनी गति और चाल के आगे मानव संसाधन फीका है। या यूं कहें कि अबतक की सारी उपलब्धियां बौनी हो जाती है जब प्रकृति अपने नियम को गति देती है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इसकी बानगी देखी गई नेपाल में जब नेपाल के नारायण घाट मुग्लिंग मार्ग पर शुक्रवार को भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बस त्रिशूली नदी में गिरकर बह गई। जिसमें तकरीबन 63 यात्रियों के मरने की आशंका है। रविवार को गंडक बराज नियंत्रण कक्ष वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नदी से दो शव पाए गए, जिनका रेस्क्यू किया गया।

इसके बाद नेपाल पुलिस लगातार नदी में नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में सोमवार को भी 4 शव बहकर आए जिनका रेस्क्यू नेपाल एपीएफ ने किया है। इस तरह रविवार और सोमवार को मिलाकर नेपाल पुलिस, नेपाल एपीएफ और नेपाल आर्मी द्वारा भारतीय सीमा गंडक बराज के 6 नंबर फाटक एवं एचआर गेट से अब तक कुल 6 शवों को बरामद किया जा चुका है।जिसमें दो महिला और चार पुरुष का शव शामिल है। रेस्क्यू किए गए शवों को जिला अस्पताल नवल परासी अंत्य परीक्षण के लिए भेजा जा गया है।जहां परिजन आकर शवों की पहचान कर रहे हैं। बतातें चले कि अब तक 63 यात्रियों में से 15 लोगों का शव बरामद हो चुका है। जबकि 48 यात्रियों की खोज जारी है। नेपाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर एम राय मांझी ने बताया कि 48 शवों का गंडक नदी में बहकर आने की आशंका जताई जा रही है। जिसके कारण नेपाल प्रशासन के तरफ से गंडक बराज पर रेस्क्यू करने के लिए तैयारियां की गई है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरन बहादुर थापा नेपाल एपीएफ, नवीन पौडेल, लालजी यादव, डीपी यादव के नेतृत्व में लगभग 20 की संख्या में जवानों को नियुक्त किया गया है।

Recent Post