AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया

इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

एसएसबी और नेपाल एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग दोनों देशों के सुरक्षा के लिए रूटीन गश्ती के तहत किया जाता है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त गश्ती किया। एसएसबी और नेपाल एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग दोनों देशों के सुरक्षा के लिए रूटीन गश्ती के तहत किया जाता है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इस पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले सभी गाड़ियों और आदमियों का गहन जांच किया गया। बतादें की देश सुरक्षा के मद्देनजर नारकोटिक्स, आर्म्स, मानव तस्करी, वन संपदा आदि की सघन जांच की गई। पेट्रोलिंग टीम में एसएसबी की तरफ से पार्टी कमांडर जयंत बोरा सहायक कमांडेंट,इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल साथ में स्वान दस्ता के 10 अन्य जवान शामिल थे।

वही एपीएफ के टीम का पार्टी कमांडर एएसआई पूरण बहादुर थापा और अन्य 10 अन्य जवान शामिल थे। एसएसबी और एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग समय समय पर होती रहती है इससे दोनो देशों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलती है और एक दुसरे से सूचना आदान प्रदान होती रहती है।

Recent Post