AMIT LEKH

Post: महिला ने एक किलोमीटर चोर का पीछा कर चोर को घसीटते हुए लाई थाने

महिला ने एक किलोमीटर चोर का पीछा कर चोर को घसीटते हुए लाई थाने

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

इस लुका छुपी में चोर साईकिल को कही छीपाकर वापस पीछे लौट रहा था की उसका पीछा क़र रहीं महिला ने उसे पकड़ लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार में एक महिला अपने छोटे बेटे के साथ खरीददारी करने गई थी इसी बीच जब महिला और उसका बेटा दुकान में अंदर गए तो एक चोर उनका साईकिल लेक़र भागने लगा। फ़िर क्या महिला दौड़ती रही चोर भागता रहा। इस लुका छुपी में चोर साईकिल को कही छीपाकर वापस पीछे लौट रहा था की उसका पीछा क़र रहीं महिला ने उसे पकड़ लिया और शोर गुल करने लगी।

तब लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और महिला ने चोर को पकड़ के उसे गमछे से बांधा फ़िर सरेआम खिचते घसीटते हुए चोर को सीधे थाना पर लाई और पुलिस के हवाले किया।रामनगर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। महिला के इस साहस का इलाके में खूब चर्चा हो रहीं है क्योंकि पकड़ा गया व्यक्ति पेशेवर चोर है जो कई बार कई लोगों की साईकिल चुराकर बेच चूका है। लिहाजा महिला द्वारा पकड़े गए इस चोर से अब पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।

Recent Post