AMIT LEKH

Post: वीटीआर क्षेत्र में एक और मिला तक्षक नाग किया रेस्क्यू

वीटीआर क्षेत्र में एक और मिला तक्षक नाग किया रेस्क्यू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार में एक और तक्षक नाग सांप का रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू टीम ने पकड़े गए सांप को सुरक्षित वीटीआर जंगल मे छोड़ दिया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की यह दूसरी दफा है जब टंकी बाजार में तक्षक नाग सांप का रेस्क्यू किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी शाशिचन्द्र ने बताया कि बबलू जी के मार्केट में स्थित मां मोबाइल के दुकान में घुसने की कोशिश सांप कर रहा था।जिसे देख वन विभाग को सूचित किया गया,मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम के लोगों ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

बतादें की गत दिनों पहले इसी जाती के सांप का रेस्क्यू किया गया था जिसकी खबरे सुर्खियां बनी थी साथ ही अफवाह उड़ी थी कि वीटीआर जंगल मे उड़ने वाला सांप मिला है।जबकि यह एक भ्रांति है सांप के पंख नहीं होते यह उड़ नहीं सकता है।बल्कि एक जगह से दूसरी जगह उछलकर हवा में तैर कर पहुंचता है।

Comments are closed.

Recent Post