जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
सड़कों पर मुहर्रम के जुलूस में हुड़दंगियों ने खुलकर हुड़दंग मचाया
प्रशासन रहा मूक दर्शक
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर में मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया। इस जुलूस के साथ साथ पुलिस प्रशासन के जवान चल रहे थे।लेकिन, जुलुस में हुड़दंग कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा किसी भी तरह का प्रतिबंध या रोक टोक नहीं किया जा रहा था।
जबकि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई थी। इसके बावजूद सड़कों पर मुहर्रम के जुलूस में हुड़दंगियों ने खुलकर हुड़दंग मचाया। स्थानीय लोगों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह से पूर्व मनाने का कोई औचित्य नहीं है। बतादें की वाल्मीकिनगर थाना परिसर में 14 जुलाई को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई थी जिसमे शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम जुलूस व मुहर्रम पर्व मनाने की थानाध्यक्ष विजय राय द्वारा आग्रह किया गया था।