AMIT LEKH

Post: अलग-अलग जगहों में सर्पदंश से तीन महिला जख्मी, इलाजरत

अलग-अलग जगहों में सर्पदंश से तीन महिला जख्मी, इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

डॉक्टर देव दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया सर्पदंश से जख्मी तीनों महिलाओं प्राथमिक उपचार किया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लातौना मिशन निवासी मोहम्मद नाजिम की बाईस वर्षीय पत्नी लजीम खातून को मंगलवार को खेत में घास काटने के दौरान सर्पदंश जख्मी हो गई।

फोटो : संतोष कुमार

वही नगर परिषद क्षेत्र पतरघटी वार्ड नंबर चार निवासी सुधीर महतो की पैंतालीस वर्षीय पत्नी रेणु देवी है। जख्मी के पति सुधीर महतो ने बताया कि मेरी पत्नी नगर परिषद क्षेत्र पतरघटी आंगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन सौ सत्रह में सहायिका के पद पर है बीते सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र में झाड़ू लगाने के दौरान झाड़ू में लिपटे सर्प ने दंश लिया जिसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर घर आ गई आज बुधवार को अहले सुबह मेरी पत्नी का स्थिति बिगड़ने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रहा हूं।

वहीं मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत झरकाहा वार्ड नंबर सात निवासी प्रदीप कुमार की बाईस वर्षीय पत्नी चुन्नी कुमारी आज सुबह में अपने घर के बगल बाड़ी में मिर्च तोड़ने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गई। परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर तैनात डॉक्टर देव दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया सर्पदंश से जख्मी तीनों महिलाओं प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्थिति खतरे से बाहर है

Comments are closed.

Recent Post