AMIT LEKH

Post: बकरी चराने के विवाद में महिला से मारपीट कर किया जख्मी इलाजरत

बकरी चराने के विवाद में महिला से मारपीट कर किया जख्मी इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अनुमंडल क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड छ: में मंगलवार की देर शाम को बकरी चराने के विवाद को लेकर एक महिला को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड छ: में मंगलवार की देर शाम को बकरी चराने के विवाद को लेकर एक महिला को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी महिला की पहचान मटकुरिया वार्ड नंबर छ: निवासी मो.जुमन की बत्तीस बर्षीय पत्नी सदिमा खातून के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार जख्मी महिला की बकरी पड़ोस के रहने वाले मो.आलमीन के धान के बिचड़ा में चला गया। जिसके बाद मो. आलमीन की पत्नी व मो.बुटन की पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया। जिसके परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Recent Post