विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की किसने हत्या की और क्यों की इस बात का खुलासा हो गया. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए. एल. न्यूज़)। बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी), विशेष सुरक्षा दल (एसटीएफ), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम और दरभंगा जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से घटना का खुलासा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी काजिम अंसारी ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जीतन सहनी की हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद में की गई थी। इस हत्याकांड को सुलझाने में एसआईटी और एसटीएफ की टीमों ने अहम भूमिका निभाई है।