AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुआ पथराव, एसडीओ-एसडीपीओ ने मौके पर लगाया शिविर

मोतिहारी में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुआ पथराव, एसडीओ-एसडीपीओ ने मौके पर लगाया शिविर

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह कि रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया। इसे लेकर मोतिहारी एसपी ने बताया कि पथराव करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्व मंदिर में घुसने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।

लेकिन मोहर्रम के जुलूस में ही शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग शरारती तत्वों को रोकते हुए भी नजर आए। मामला मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है, जहां से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, महुअवा, छोटा फुलवरिया और फुलवरिया से निकला मोहर्रम का जुलूस गांव से होते हुए जा रहा था। तभी रास्ते में फुलवरिया चौक पर पड़ने वाले एक मंदिर की तरफ मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व अचानक से दौड़ने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो गया। मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व मंदिर की तरफ जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, जुलूस में शामिल अन्य लोग शरारती तत्वों को मंदिर की तरफ जाने से रोकते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल, कल रात मंदिर के बगल में दाहा खेला गया था, जिसके बाद आज हिंदू समुदाय ने बांस-बल्ले लगाकर मंदिर घेर दिया था। ताकि आज फिर से मंदिर के बगल में दाहा न खेला जा सके। इसी बात से नाराज होकर कुछ शरारती तत्व मंदिर की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दिए, जिन्हें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर रोक दिया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर पर पथराव भी किया। फिलहाल मोहर्रम का जुलूस मंदिर से आगे निकल गया है। मोतिहारी के एसपी ने फोन पर बताया कि पथराव करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post