जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :
अखाड़ा त्रिवेणीगंज जदिया, छातापुर, भीमपुर, बलुवा, वीरपुर, सिमराही, निर्मली, सरायगढ़, भवटियाही, आदि अखाड़ों में मुस्लिम समुदायों द्वारा ताजिया निकालकर कौशल का प्रदर्शन किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सदभाव के बीच सम्पन्न हो गया।
अखाड़ा त्रिवेणीगंज जदिया, छातापुर, भीमपुर, बलुवा, वीरपुर, सिमराही, निर्मली, सरायगढ़, भवटियाही, आदि अखाड़ों में मुस्लिम समुदायों द्वारा ताजिया निकालकर कौशल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न भागों में मेले का भी आयोजन किया गया था। ताजिया के साथ युवाओं ने परंपरागत शस्त्र हाथ में तलवार, भाला, फरसा ले भ्रमण किया।
कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस गश्त करती दिखी। या अली और या हुसैन के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। सुपौल जिले क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि हम लोग अपना यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है। कहीं कोई दंगा फसाद की बात नहीं हुई। सुकून और शांति पूर्वक अपना खेल कर रहे थे।