जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत गुरुवार को परसागढ़ी उत्तर वार्ड नंबर एक में दोपहर घर के सामने बंगले में बैठी महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के पुत्र राजेश यादव ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर वार्ड नंबर एक निवासी कपिल देव यादव की साठ वर्षीय पत्नी कैली देवी के रूप में हुई। जख्मी के पुत्र राजेश यादव ने बताया दोपहर के बाद मेरी मां घर के आगे बंगले में आराम कर रही थी, उसी दौरान सर्प ने काट लिया।