AMIT LEKH

Post: नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक आहुत

नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक आहुत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में की गई नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें शहर के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एनजीओ द्वारा शहर में कराए जा रहे सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा नर्देश दिए गए ताकि हर हाल में शहर को स्वच्छ रखा जा सके। मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने बताया कि बोर्ड की बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नया बस स्टैंड की जगह को चिन्हित किया गया है।

ताकि शहर वासियों को जाम की समस्या से तत्काल निजाद मिल सके। नगर परिषद क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन के लिए विचार किया गया। बरसात में मुख्य बाजार क्षेत्र के नालों के समीप जलजमाव की समस्या को दूर किया जाएगा। जिससे शहर कचरा मुक्त हो सके।
उन्होंने बताया कि गांधी पार्क एवं मेला ग्राउंड के पोखर का सौंदर्यीकरण सहित शनिचर हाट परिसर में निर्माणधीन शौचालय कार्य को ससमय पूरा करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पारित सभी प्रस्तावों के यथाशीघ्र क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया, ताकि हर हाल में पारित सभी प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा सके। वार्ड पार्षदों ने भी शहर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और आमजन की समस्या को यथाशीघ्र दूर करते हुए विकास योजनाओं में तीव्रता लाने की बात कही । मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल,उप मुख्य पार्षद गीता देवी,वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत,किरण प्रकाश,हीरालाल मंडल,महेश कुमार उर्फ रामा सिंह,शंभु कुमार,गुड्डी कुमारी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post