जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सदर प्रखंड के मूंगरार गाँव में तक़रीबन पैंतिस घर कोशी नदी में विलीन हो चूके हैँ
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी दौरान में सदर प्रखंड के मूंगरार गाँव में तक़रीबन पैंतिस घर कोशी नदी में विलीन हो चूके हैँ। इस दौरान गुरुवार को एक महादेव का मंदिर भी कोशी नदी में संमा गया दरअसल, गुरुवार कोशी बराज पर कोशी नदी का डिस्चार्ज दोपहर दो बजे एक लाख इकतालीस हजार एक सौ इकतालीस क्यूसेक रिकार्ड दर्ज किया गया है। इस दौरान बराह क्षेत्र में जलस्तर बढ़ते क्रम में एक लाख सात हजार क्यूसेक रिकार्ड किया गया है। नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के भीतर कई गांवो में कटाव तेज हो गया है। इस दौरान सदर प्रखंड स्थित मूंगरार गांव के वार्ड नंबर नौ का अस्तित्व खतरे में है। इस वार्ड में तकरीबन पैंतिस घर परिवार वालों के आशियाने कोशी नदी में कटाव होने वजह से जल में समां गया। वहीं इलाके के लोग नए ठिकाने की तलाश में पलायन कर रहे है। मूंगरार निवासी श्रीराम प्रसाद ने बताया कि मूंगरार, डुमरिया, बलवा में अब तक साठ घर कोशी नदी में समाँ चूके हैँ। इसके बाबजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।
इधर सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने कहा कि कटाव को लेकर अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया है। जांचोरांत पीड़ित परिवार वालों को सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता किया जायेगा।