AMIT LEKH

Post: बिजली बहाल को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिजली बहाल को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

रामदत्तपट्टी पंचायत में गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं ने सुपौल नेमुआ पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर, टायर जलाकर विरोध किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)।  जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत में गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं ने सुपौल नेमुआ पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर। टायर जलाकर विरोध किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के रामदत्तपट्टी वार्ड नंबर चार, छः,नौ, एवं वार्ड नंबर ग्यारह के निवासी मनोज मण्डल ने बताया कि भीषण गर्मी में लोग त्राहिमाम हैं। इसके बाबजूद भी इन वार्डो में बिजली विभाग की जर्जर तार की वजह से आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

फोटो : संतोष कुमार

बिजली विभाग के संवेदक की लापरवाही की वजह से बिजली के तार टूट कर जमीन पर पड़े है। लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। ऐसे में हमलोगो को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

फोटो : संतोष कुमार

बैजनाथ मंडल ने कहा कि बुधवार की दोपहर तीन बजे से ही बिजली बहाल नहीं की गई है। ऐसे में रात भर भीषण गर्मी से हम लोग सो नहीं सके हैं। बिजली विभाग के कर्मियों को भी फोन किया गया। लेकिन रात से सुबह होने के बाबजूद बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। ऐसे में मजबूर होकर सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जाताना पड़ रहा है। इधर सुपौल नेमुआ मुख्य सड़क जाम होने से आवाज़ही बाधित रही। सुचना मिलते ही जाम स्थल पर सदर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन देकर समझा बूझाकर जाम को हटाया गया।

Comments are closed.

Recent Post