विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
जुलाई व अगस्त में बागवानी लगायी जाती है. इसको ध्यान में रखकर उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची व केला का पौधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए. एल. न्यूज़)। जुलाई व अगस्त में बागवानी लगायी जाती है। इसको ध्यान में रखकर उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची व केला का पौधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
फिलहाल जी 9 उन्नत प्रभेद केला का पौधा किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है। अगले सप्ताह से किसानों को आम के विभिन्न प्रभेद जर्दालू, बंमई, मालद, किशुनभोग सहित अन्य किस्म में पौधा भी मुहैया कराना आरंभ हो जायेगा। जानकारी के अनुसार जी 9 प्रभेद के केला के पौधा बाहर से मंगाये गये है। जबकि आम के पौधा को उद्यान विभाग के पीपराकोठी नर्सरी में तैयार किया गया है। बताते चले कि इस साल विभाग ने बागवानी के लिए जिला को 335 हेक्टेयर का औपबंधिक लक्ष्य जारी किया है। वही लक्ष्य को 28 कलस्टर में बांटा है। इसके तहत 35 हेक्टेयर में आम के अलावे पांच-पांच हेक्टेयर के तीन कलस्टर में लीची, 10-10 हेक्टेयर के 20 कलस्टर में केला,10-10 हेक्टेयर के पांच कलस्टर में गेंदा फूल की खेती किसान कर सकेंगे। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को अनुदान का भी लाभ मिलेगा। विभाग द्वारा किसानों के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष पौधे उपलब्ध कराना आरंभ कर दी है। पौधा की लागत राशि कटौती कर किसानों को तीन वार्षिक किस्त में अनुदान राशि मुहैया करायी जायेगी। आम पौधा के लिए 45 किसानों ने किया आवेदन जिले के विभिन्न प्रखंडों से 45 किसानों ने 22.80 हेक्टेयर आम बागवानी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त योजना प्रावधान के अनुसार एससी व एसटी कोटा के बागवानी का लक्ष्य सुरक्षित रखा गया है। वही केला की खेती के लिए 65 किसानों ने आवेदन किया है। विभाग के द्वारा 40 हेक्टेयर में केला खेती के लिए चयनित किसानों के बीच पौधा का वितरण किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी :
जिले में बागवानी के लिए 370 हेक्टेयर का औपबंधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके विरुद्ध आवेदन करने वाले चयनित किसानों के बीच केला का पौधा वितरण शुरू कर दिया गया है। अगले सप्ताह में आम के पौधा का वितरण भी आरंभ हो जायेगा।