AMIT LEKH

Post: कार की ठोकर से आम विक्रेता की मौत

कार की ठोकर से आम विक्रेता की मौत

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

एनएच पर इमादपट्टी गांव के सामने शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की जोरदार ठोकर से एक आम व्यापारी की घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

चकिया, (ए.एल.न्यूज़)। थाना क्षेत्र स्थित एनएच पर इमादपट्टी गांव के सामने शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की जोरदार ठोकर से एक आम व्यापारी की घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान मेहसी नगर पंचायत के मोगलपुरा वार्ड आठ निवासी 68 वर्षीय शेख अशरफ के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया तथा कार को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने कार के चालक को भी हिरासत में ले लिया है। चालक पटना जिला के अकिलपुर थाना अंतर्गत पुरानी पानापुर निवासी मुकेश कुमार बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आम व लीची का थोक व्यापार करते थे।

घटना के समय मृतक साइकिल में पीछे दो कार्टून आम बांधकर इमाद पट्टी गांव अपने साढू के यहां जा रहे थे। तभी पटना से मोतिहारी के तरफ जा रही कार ने पीछे से उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। घटना में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अचानक मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पांच पुत्र व तीन पुत्रियों सहित पोता, पोती, नाती, नतनी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Comments are closed.

Recent Post