AMIT LEKH

Post: एएनएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल तेरहवें दिन जारी

एएनएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल तेरहवें दिन जारी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ आंदोलन जारी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में में ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ और समान काम का समान वेतन देने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर बहाल एएनएम की हड़ताल अब व्यापक रूप ले लिया है। विभिन्न प्रखंडों के सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत संविदा पर बहाल एएनएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल तेरहवें दिन जारी है। कर्मियों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इससे जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक टीकाकरण समेत अन्य कार्य बाधित हो रहे है। पीएचसी में संविदा एएनएम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का विरोध कर रही हैं। इसके साथ ही समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रही हैं। इस अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को लेकर त्रिवेणीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ.सुमन कुमारी को एएनएम के द्वारा तेरह दिन पूर्व ही आवेदन देकर सूचित कर दिया है।और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। इस आवेदन में कई जरुरी मुद्दे उठाये गये हैं। एएनएम सोनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो संविदा के आधार पर एनएचएम के तहत एएनएम का काम कर रही हैं। जिनका वेतन बहुत ही कम है। उन्हें एफआरएस पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन करवा कर अटेंडेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है। यानी इस व्यवस्था के शुरू होने पर सभी एएनएम को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने इलाके में ही रहना होगा। हालांकि हड़ताल पर गए कर्मियों का कहना है कि अगर एक मिनट की भी देरी होगी, तो हमारा अटेंडेंस मान्य नहीं होगा और हमलोग फील्ड में रहते हैं। तीन टाइम अटेंडेंस बनाना बिल्कुल ही संभव नहीं है. इस व्यवस्था के शुरू होने पर सभी एएनएम को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने इलाके में ही रहना होगा. सुबह नौ बजे उपस्थिति दर्ज कराने और शाम पांच बजे लौटने के दौरान भी अपनी उपस्थिति फेस के जरिये दर्ज करनी होगा। जबकि स्थायी एएनएम, जीएनएम और अन्य स्थायी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं की गयी है। सबसे ज्यादा सख्ती की जरूरत सीनियर अधिकारियों पर है। जिन्हें अनुबंध एएनएम की अपेक्षा कई गुना ज्यादा मेहनताना मिलता है। समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए,अप्रैल से बकाया वेतन नहीं मिलने से हम लोग के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है जल्द बकाया वेतन भुगतान किया जाए, स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए, आने जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए, एनएचएम कर्मियों को नियमित किया जाए आदि शामिल है।

सरकार के दोहरी रवैया से परेशान हैं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एकत्रित हुए सभी एएनएम कर्मियों का कहना है कि सरकार हम लोगों के प्रति दोहरी रवैये को अपना रही है। सरकार की यह दोहरी नीति ठीक नहीं। तेरह दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और अन्य पदाधिकारी का हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं दे रहे है। मौके पर एएनएम सोनी कुमारी, करीना कुमारी, नंदनी कुमारी, पूनम कुमारी, रूपम कुमारी, मोनी कुमारी, संगीता कुमारी, विमला कुमारी, सरस्वती कुमारी, वंदना कुमारी, दीपा कुमारी, उषा कुमारी, आदि मौजूद थे।

Recent Post