AMIT LEKH

Post: लोहिया जी के सिविलाना फरमानी की राह पर होगा चरणबद्ध आंदोलन

लोहिया जी के सिविलाना फरमानी की राह पर होगा चरणबद्ध आंदोलन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

रैयत किसान विरोधी नीति को वापस नही लेने पर डॉ. राममनोहर लोहिया की सिविलाना फरमानी की राह पर चलेगा चरणबद्ध आंदोलन : जेपी सेनानी

रैयत किसान विरोधी नीति के खिलाफ आगामी तेईस जुलाई को जिला मुख्यालय में होगा धरना प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज में रैयत किसान विरोधी नीति के खिलाफ आगामी तेईस जुलाई को जिला मुख्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए समाजवादी व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने निज आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर रैयत किसानों से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में मंगलवार को दिन के ग्यारह बजे सुपौल समाहरणालय पहुंच कर अपनी मांगों से माध्यम समाहर्ता के सरकार को अवगत करावें। उन्होंने कहा कि सरकार के अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय से सुपौल ही नही सम्पूर्ण बिहार त्रस्त है।

विगत 1902 ई में हुए सर्वे खतियान में दर्ज गैर मजरुआ मालिक, गैर मजरुआ व कब्जे मालिकान, एराजेदार, खेबरदार, बकास्त, खास महाल जमीन गैर मजरुआ खास की श्रेणी में आती है। जिसे तत्कालीन मालिक जमींदार द्वारा जमींदारी उन्मूलन के अंतिम तिथि तक बजरिये,कबूलियत, हुकमनामा,प्रामानगी जमाबंदी रिटर्न दाखिल कर रैयतों का बंदोबस्त दिया गया। तब से आजतक रैयतों को जमाबंदी लगान रसीद निर्गत किया गया है। ऐसी जमीन को भी सरकार सरकारी जमीन घोषित कर जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया जारी कर रखी है। जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण व दुःखद है। अगर सरकार इस घोर रैयत किसान विरोधी नीति को वापस नही लेती है तो सुपौल जिला मुख्यालय में चरणबद्ध आंदोलन डॉ. राममनोहर लोहिया की सिविलानाफरमानी की राह पर चरणबद्ध चलता रहेगा।

Recent Post