AMIT LEKH

Post: भीखू चौधरी हत्याकांड का अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में भेजा गया न्यायिक हिरासत में

भीखू चौधरी हत्याकांड का अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त सुभाष पर कांड संख्या 47/24के तहत धारा 302, 201, 34 आईपीसी दर्ज था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नौरंगिया थाने का चर्चित भीखू चौधरी हत्याकांड का अभियुक्त मुजरिम पुलिस के गिरफ्त में आ गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भीखू चौधरी हत्याकांड के 7 अभियुक्तों में से एक उत्तरप्रदेश कुशीनगर हनुमानगंज थाना नवतार निवासी 55 वर्षीय सुभाष यादव बगहा डीएसपी कार्यालय के आसपास देखा गया है।

सूचना मिलते ही घेराबंदी कर अभियुक्त सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आगे बताया कि अभियुक्त सुभाष पर कांड संख्या 47/24के तहत धारा 302, 201, 34 आईपीसी दर्ज था। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post