जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में एसबीआई का एक मात्र एटीएम होने के कारण एटीएम धारकों को मिलने वाली सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर के गोलचौक स्थित एसबीआई का एटीएम सेंटर बराबर बंद रहने के कारण एटीएम धारकों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में वाल्मीकिनगर आए पर्यटकों को एटीएम से मिलने वाले कैश के लेनदेन के लिए भटकना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय व्यवसायी गोलचौक निवासी कुंदन सिंह ने बताया कि जो रुपये पैसों से कारोबार किया जाता है इसके लिए एटीएम से तत्काल सुविधा ले ली जाती है। लेकिन माह में करीब 20 दिन एटीएम बंद रहने से व्यवसाय संचालन में परेशानी बढ़ गई है। इसके लिए कुंदन सिंह ने स्थानीय ब्रांच मैनेजर पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में एसबीआई का एक मात्र एटीएम होने के कारण एटीएम धारकों को मिलने वाली सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। दूसरी तरफ नेटवर्क की फैलियर स्थिति के कारण कैशलेस ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पाई रही है।जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।