AMIT LEKH

Post: खेत में ट्रैक्टर पर पाट लोड कर रहे व्यक्ति सर्पदंश का शिकार, इलाजरत

खेत में ट्रैक्टर पर पाट लोड कर रहे व्यक्ति सर्पदंश का शिकार, इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

थाना क्षेत्र के लहरनिया वार्ड नंबर चार में रविवार को ट्रैक्टर पर पाट लोड कर रहे व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्रों में आए दिन खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए सांप काल बन रहा है। गर्मी व बरसात में सांप और जहरीले जीव-जंतु बाहर निकलकर जहर उगल रहे हैं। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के लहरनिया वार्ड नंबर चार में रविवार को ट्रैक्टर पर पाट लोड कर रहे व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया।

जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। सर्पदंश पीड़ित की पहचान लहरनिया वार्ड नंबर चार निवासी छत्तीस बर्षीय प्रकाश पंडित के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वो अपने खेत में कटा पाट की बोझ को ट्रेक्टर पर लोड कर रहा था इसी दौरान जहरीले सांप ने उनके पैर में डंस लिया। जिसके बाद इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Recent Post