AMIT LEKH

Post: नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी बाद आक्रोशित परिजनों ने पीड़ित पक्ष पर किया हमला सात लोग जख्मी

नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी बाद आक्रोशित परिजनों ने पीड़ित पक्ष पर किया हमला सात लोग जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने एक बार फिर पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुशहा पंचायत के हरिहरपट्टी वार्ड नंबर पन्द्रह में बीते दिन मारपीट घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने एक बार फिर पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित पक्ष के तीन महिला, एक बच्ची सहित सात लोग जख्मी हो गए।

जिसे 112 टीम के द्वारा एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार के द्वारा सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक महिला संध्या देवी को बेहतर इलाज सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मियों में हरिहरपट्टी वार्ड नंबर पन्द्रह निवासी सुशील यादव की बारह बर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी, संजय यादव की चालीस बर्षीय पत्नी श्यामवती देवी व उनके तेरह बर्षीय पुत्र छोटू कुमार,राजेश यादव की तीस बर्षीय पत्नी किरण देवी,दुर्गी यादव के चालीस बर्षीय पत्नी संध्या देवी, बियालिस बर्षीय शुशील यादव, बत्तीस बर्षीय राजेश यादव शामिल है। गौरतलब हो कि बीते बारह जुलाई शुक्रवार की दोपहर हरिहरपट्टी वार्ड नंबर पन्द्रह में विवादित जमीन जोतने के दौरान पड़ोस के गुलजारी कुमार, भूषण कुमार, संदीप कुमार व प्रदीप कुमार सहित अन्य के द्वारा पीड़ित पक्ष राजेश कुमार, सुशील कुमार, संजय कुमार को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत जख्मियों ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में बीते रात नामजद तीन लोगों की गिरफ्तारी कर पुलिस ले गई। जिसके आक्रोशित उनके सभी परिजनों ने अचानक हमलोगों के ऊपर लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें हमलोग सभी परिजन जख्मी हो गए।

Recent Post