AMIT LEKH

Post: सरकार अपना निर्णय वापस ले नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : मुखिया संघ

सरकार अपना निर्णय वापस ले नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : मुखिया संघ

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सरकार के निर्णय के खिलाफ मुखिया संघ की बैठक, कहा सरकार अपना निर्णय वापस ले नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बसंतपुर मुखिया संघ की अध्यक्ष नेहा मौसम खेड़वार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

फोटो : संतोष कुमार

बैठक में बसंतपुर प्रखंड के सभी चौदह पंचायत के मुखिया व उनके प्रतिनिधियों ने सरकार के नए कानून की आलोचना करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात कही है। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार की कटौती किए जाने के नए नियमों से तमाम मुखिया गुस्से में है और मुखिया संघ ने बैठक कर निर्णय लिया है कि सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है तो वे चरण बद्ध आंदोलन करेंगे, जरूरत पड़ी तो सामूहिक इस्तीफा भी देंगे।

बैठक के बाद मुखिया संघ ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान मुखिया संघ ने कहा कि ग्राम सभा को समाप्त करने की साजिश सरकार ने की है। जिसे हमलोग कतई बर्दास्त नहीं करेंगे और जिस प्रकार से हमारे अधिकारों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए बिहार मुखिया संघ की अध्यक्षता में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और जबतक हमारे अधिकारों को वापस नहीं दिया जाता है तबतक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि जो नये नियम आए हैं उसके अनुसार मुखिया को अब किसी प्रकार का फंड नहीं मिलने वाला है जिससे पंचायत का विकास बाधित होगा। कहा कि पहले जो भी कार्य पंचायत के विकास के लिए किया गया उसमे मुखिया को अपने पंचायत के विकास करने का पूरा अधिकार दिया गया था। लेकिन अब नये नियम के अनुसार पन्द्रह लाख तक की योजनाओं को मुखिया जिसे पहले अपने स्तर पर करते थे अब उनकी निविदा निकाली जाएगी। ऐसे में मुखिया के अधिकार का पूर्णरूपेन हनन किया जा रहा है। जिसे पूरे बिहार के मुखिया बर्दास्त नहीं करेंगे। मुखिया संघ ने अल्टीमेटम दिया है कि सरकार इस मामले में अपना फैसला वापस लें। नहीं तो हमलोग बिहार सरकार के इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो सामूहिक इस्तीफा भी देंगे।

Recent Post