



खनन एवं भूतत्व मंत्री ने बिहटा क्षेत्र का किया दौरा, खनन माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी
पुलिस प्रशासन बिहटा को नकेल कसने का दिया निर्देश
हर जिले में महकमे के लिए तैनाद होंगे 50-50 पुलिस बल
हमारे स्टेट हैड अमित कुमार की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
पटना डायरी। बालू माफियाओं के द्वारा एक दिन पूर्व खनन प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर हमले करने का मामला प्रकाश में आते ही सरकार की ओर से खनन एवं भूतत्व मंत्री रामानंद प्रसाद यादव ने प्रभावित बिहटा क्षेत्र का दौरा किया।
और उन्होंने तत्कालीन रूप से सरकार की और से वहां जिला प्रशासन की सैन्य संख्या को बढ़ाने का निर्णय लेकर चौकी के द्वारा नकेल कसने की बात कही। खनन मंत्री ने बताया कि यह बालू माफियाओं के द्वारा किया गया बहुत ही निंदनीय कृत्य है। जिसके ऊपर सरकार कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी।
वही इस दौरे के दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां की वस्तु स्थिति को देखते हुए आम जनता से घटना की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। और यह उद्घोषणा की कि बिहटा क्षेत्र में अब से बालू माफियाओं पर पूर्ण रूप से निगरानी करने तथा उनके द्वारा किए जा रहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरीके की लोडिंग अनलोडिंग के लिए निगरानी रखने के लिए खान विभाग को सरकार अलग से 50 50 पुलिस बल हर जिले में तैनात करेगी।
जिससे कि ऐसी घटनाओं की पूर्णावृत्ति ना हो सके। और इस पर अंकुश लगाकर अवैध खेल को रोका जा सके। इस दौरान खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री ने इस सरकार के ऊपर उठे सवालिया निशान को लेकर बड़े ही रोचक अंदाज में खनन अधिकारियों के ऊपर ही सवाल खड़ा कर दिए। कि अगर उन्हें किसी तरह की अधिकारियों की संलिप्तता की जानकारी प्राप्त हुई तो निश्चित तौर पर भ्रष्ट अधिकारियों की ऊपर भी सरकार तुरंत कार्यवाही करेगी।
जो कि निश्चित तौर पर अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे प्रयासों पर एक तरीके से अंकुश लगाने की बात है। जो अब तक क्षेत्र में कार्य कर रहे किसी भी ईमानदार अधिकारी पर ड्यूटी पूर्व से ही आशंकाएं व्यक्त कर दी जाती है ।जिसके परिणाम स्वरूप आज तक बालू माफियाओं के ऊपर किसी भी तरीके की कठोर कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसके कारण एक दिन पूर्व की घटना सरकार को शर्मसार करने के लिए पर्याप्त साबित हुई थी।