AMIT LEKH

Post: पहली सोमवारी वाल्मीकिनगर गंडक नारायणी से जलबोझी कर नर्मदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक शुरू

पहली सोमवारी वाल्मीकिनगर गंडक नारायणी से जलबोझी कर नर्मदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक शुरू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पश्चिमी चम्पारण ज़िला के रामनगर स्थित नर्मदेश्वर नीलकंठ मंदिर में भक्तो की लम्बी लाइन लगी है

पहली सोमवारी : वाल्मीकिनगर हुआ गुलज़ार 

प्राचीन जटाशंकर मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए लगी होड़ 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित पौराणिक कथाओं औऱ ऐतिहासिक मान्यताओं से लबरेज़ रामनगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आज पवित्र सावन मास के पहली सोमवारी पर अहले सुबह से लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ी है। वहीं, स्थानीय प्राचीन जटाशंकर मंदिर और तीनआरडी शिव मंदिर में भी जलढारी की भीड़ रही।

सावन के पावन महिने की शुरूआत आज सोमवार से हो रही है। ऐसे में पश्चिमी चम्पारण ज़िला के रामनगर स्थित नर्मदेश्वर नीलकंठ मंदिर में भक्तो की लम्बी लाइन लगी है। भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गईं है। मंदिर के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं मंदिर संरक्षण समिति के सदस्यों द्वारा भी यहाँ कड़ी निगरानी के साथ साथ कावर औऱ श्रद्धालुओं की सुविधा के सामान पेयजल शौचालय वगैरह की मुक़म्मल व्यवस्था की गईं है। बतादें की त्रिवेणी संगम तट वाल्मीकिनगर से जलबोझी क़र श्रद्धालु व भक्त बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक करने भांग-धतूरा चढ़ाने देश-विदेश से पहुंच रहे हैं ।

Recent Post