जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वायरल वीडियो रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गाँव का है जहाँ एक घर में प्रेमी को लोगों ने रात में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था फ़िर क्या उसकी नग्न अवस्था में लप्पड़ थप्पड़ से पिटाई शुरू क़र लोग हिसाब लेने लगे
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। एक कमरे में एक युवक को नंगा कर उसके साथ पिटाई का विडियो वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में युवक की नग्न अवस्था में पिटाई हो रही है, वीडियो में लोग पुछ रहे हैं बोल यहां क्या करने आया था।
‘गलत काम करने आया था, वीडियो में लोग पूछ रहे हैं जिसपर युवक सिर्फ ना बोल रहा है। बताया जा रहा है की वायरल वीडियो रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गाँव का है जहाँ एक घर में प्रेमी को लोगों ने रात में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था फ़िर क्या उसकी नग्न अवस्था में लप्पड़ थप्पड़ से पिटाई शुरू क़र लोग हिसाब लेने लगे।
इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार नें बताया की वायरल वीडियो की सूचना मिली है लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है जैसे पीड़ित या जख़्मी की ओर से कोई आवेदन मिलेगा जाँच क़र कार्रवाई शुरू की जायेगी ।