जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि मृत व्यक्ति परिवार में कमाने का एक मात्र सहारा औऱ आमदनी का जरिया था
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा दो प्रखंड के बेलहवा मदनपुर अंतर्गत सिरीसिया के रहने वाले एक मजदूर की मौत जयपुर में हो गई।
बताया जा रहा है की मृतक जयपुर में रहकर मजदूरी करता था। इसी बीच वाहन की ठोकर से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इधर गाँव में मजदूर का शव पहुंचते हीं कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि मृत व्यक्ति परिवार में कमाने का एक मात्र सहारा औऱ आमदनी का जरिया था। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बालेश्वर राय के रूप में हुई है। फिलहाल परिवार की भरण पोषण के लिए परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।