AMIT LEKH

Post: सावन की पहली सोमवारी पर कोशी किनारें उमड़ी भीड़

सावन की पहली सोमवारी पर कोशी किनारें उमड़ी भीड़

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक दर्जन लोगों को डूबने से बचाया गया, गोताखोर की टीम ने किया रेस्क्यू

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सावन की पहली सोमवारी पर कोसी नदी किनारे शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पड़ोसी देश नेपाल समेत पड़ोसी जिला मधुबनी, दरभंगा, अररिया, सहरसा समेत विभिन्न गांव-शहरों से शिवभक्त कोसी घाट पर स्नान करने तड़के पहुंचने लगे थे।

फोटो : संतोष कुमार

जहां कोसी नदी का पवित्र जल भरकर कौशकीनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किए। वहीं, कोसी घाट पर नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर के बीच बैरिकेडिंग तक की व्यवस्था नदारद थी। लिहाजा एक दर्जन से अधिक शिवभक्त गहरे पानी में डूबने लगे थे। जिस को लेकर मौजूद गोताखोर और आपदा मित्र की टीम ने डूबने से बचा लिया।

इतना ही नहीं कोसी घाट पर पुलिस-प्रशासन की भी कमी खल रही थी। कोसी महासेतु के पास एनएच -57 पर फोरलेन पर भीड़ के कारण कई घंटे तक एक लेन में जाम की समस्या बनी रही। हालांकि बोलबम के मूलमंत्र के बीच धीमी गति से आवाजाही जारी रही।

Recent Post