AMIT LEKH

Post: श्रावण मास पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रावण मास पर शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महराजगंज जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

हर हर महादेव से गूंजा बॉर्डर क्षेत्र

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। निचलौल श्रावण मास के पहले सोमवार को ब्लॉक अंतर्गत मिश्रौलिया स्थिति शिव मंदिर पर सुबह चार बजे से शिवभक्तों की लम्बी लाइन लग गई। शिव भक्तों ने भांग, धतूर, बेल पत्ती, पुष्प, दूध, अगरबत्ती, कपूर तथा गंगा जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव की प्रार्थना की तथा मंदिर में दान पुण्य करते श्रद्धालु नजर आए। आज पूरा दिन हर हर महादेव से बॉर्डर क्षेत्र गूजता रहा। मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजवंशी गुप्ता, सचिव हरिओम पांडे, छोटेलाल पासवान, जगदीश यादव, विजय पासवान, सतीश गुप्ता आदि सभी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि भक्तों को किसी बात की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल समिति के द्वारा रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार अपने जवानों के साथ मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post