AMIT LEKH

Post: उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर किया हंगामा

उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर किया हंगामा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

उत्पाद विभाग की पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर शराब के कारोबारी को पकड़ने पहुंची

लेकिन शिवकुमार के बदले पंकज कुमार को पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। राघोपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव में उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेराव कर जमकर हंगामा किया। दरअसल जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर शराब के कारोबारी को पकड़ने पहुंची।

फोटो : संतोष कुमार

लेकिन शिवकुमार के बदले पंकज कुमार को पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दिया। जिससे पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसका इलाज राघोपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। गम्हरिया निवासी पंकज कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे मैं गेंहू पीसा कर आटा ले घर वापस लौट रहा था तो उत्पाद विभाग की गाड़ी मेरे पीछे आ रही थी और मेरे घर के समीप गाड़ी रुक गयी।

जब मैं पड़ोस के गांव से दूध का हिसाब कर लौट रहा था तो उत्पाद विभाग की टीम मुझे बेवजह ही पिटाना शुरू कर दिया। जबकि उसने मेरा नाम शिवकुमार लेकर लिया तो मैंने अपना नाम पंकज बतलाया। लेकिन उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार मुझे पीटते रही पीठ पर और पैर पर पीट-पीट कर गहरे जख्म दे दिए हैं। दूसरी तरफ इस घटना की बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया और निर्दोष व्यक्ति की पिटाई को लेकर विरोध शुरू कर दिया। उत्पाद विभाग के टीम में शामिल एएसआई सुन्दर कुमार और सिपाही अघोड़ी यादव ने निर्दोष पंकज कुमार पर पिटाई करने का आरोप लगा है। करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका। उत्पाद विभाग के मौके पर वरीय अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।जांचोंपरांत कार्रवाई होगी।

Recent Post