जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 327 ई पर लक्ष्मीनिया मोड़ की समीप सोमवार को ऑटो की ठोकर बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
उसकी पहचान मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही गांव निवासी उमेश कुमार उमा पैंतिस वर्ष के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार त्रिवेणीगंज बाजार से किराना समान लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ऑटोवाला ठोकर मार कर भाग गया। जिससे वो मुख्य मार्ग पर गिरकर जख्मी हो गया।ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर ने बताया कि जख्मी बाइक सवार का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।