जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिलाधिकारी द्वारा उत्क्रममित मध्य विद्यालय, मुंगरार में सामुदायिक रसोई घर, मेडिकल कैम्प एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा तथा पशुचारा के वितरण का निरीक्षण किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। कोशी नदी में जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप सुपौल अंचलान्तर्गत ग्राम पंचायत बैरिया में कोशी नदी के तटबंध के अन्दर अवस्थित ग्राम-मुंगरार वार्ड नंबर नौ में बाढ़ के पानी से घरों का कटाव होने के कारण उक्त ग्राम के सभी परिवार बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं।
रविवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार मुंगरार गाँव पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों से मिले एवं राहत,बचाव कार्यां की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उत्क्रममित मध्य विद्यालय, मुंगरार में सामुदायिक रसोई घर, मेडिकल कैम्प एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा तथा पशुचारा के वितरण का निरीक्षण किया गया।
बाढ़ पीड़ितों को वितरण किए जा रहे पॉलीथीन शीट्स का भी निरीक्षण किया गया। बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ पर्याप्त संख्या में सरकारी नाव परिचालन कराने का निदेश अंचल अधिकारी, सुपौल को दिया गया।
उक्त अवसर राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्त्ता, निशांत, अपर समाहर्त्ता-आपदा प्रबंधन, सावन, आपदा प्रभारी-सह-वरीय उप समाहर्त्ता, अंचल अधिकारी, सुपौल एवं अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।