



ग्रामीणों और प्रशासन की सूझबूझ से टला हादसा
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर कि डायरी। थाना क्षेत्र के गोनौली पंचायत स्थित चंपापुर बाजार के समीप गन्ना क्रोसर के बकास के ढेर में आग लग गई जो गर्मी से सूखे होने और तेज हवा चलने के कारण धू-धू कर जलने लगा।
जिसकी लपटे आसमान को छू रही थी। स्थानीय निवासी वार्ड पार्षद गुड्डू राम व राधेश्याम महतो ने बताया कि बकास में लगी आग से ऊष्मा इतनी हो रही थी कि उसके पास जाना मुश्किल था। इस बीच वाल्मीकिनगर थाना को इसकी जानकारी दी गई। जब इस आगलगी की सूचना वाल्मीकिनगर पुलिस प्रशासन को मिली तो उस समय थानाध्यक्ष विजय राव द्वारा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की जा रही थी। सूचना मिलते ही बैठक को फौरन छोड़ सभी थानाकर्मी थाना अग्निशमन को लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पास से बहते नहर के पानी को पम्पिंग सेट से खींचकर आग पर पटाने लगे। इतने में सूचना मिली कि पास के गांव शिवनाहा स्थित कमल साह के मकान में उड़ते चिंगारी से आग लग गई है। थानाकर्मी अग्निशमन गाड़ी को लेकर वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। गर्मी और तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। ग्रामीण चारो तरफ से सतर्क होकर आग बुझाने में पुलिस कर्मियों का सहयोग करते रहे। आग लगी क्रोसर घटनास्थल से कुछ ही फासले पर चंपापुर बाजार स्थित है साथ ही घटनास्थल के चारो तरफ कई गांव बसे हुए है। लेकिन ग्रामीणों और प्रशासन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।