AMIT LEKH

Post: अग्नि पथ योजना को रद्द करने की मांग पर इनौस ने किया विरोध प्रदर्शन

अग्नि पथ योजना को रद्द करने की मांग पर इनौस ने किया विरोध प्रदर्शन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

नौजवानों के जिन्दगी से खिलवाड़ करना बंद करे मोदी सरकार : फरहान राजा

अग्नि पथ योजना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हैं : अफाक अहमद

नोकरी के उम्र में रिटायरमेंट वाली योजना वापस लो

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सेना में अग्नि पथ योजना के तहत चार साल की बहाली के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवाद मार्च किया। बेतिया समाहरणालय गेट पर सभा करते हुए, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि अग्नि पथ योजना नौजवानों के जिन्दगी और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहीं हैं।

फोटो : मोहन सिंह

आगे कहा की नौजवानों के नौकरी करने की उम्र में यानि 22 साल के उम्र में रिटायर जैसी योजना देश के नौजवानों को मंजूर नही है। इनौस जिला उपाध्यक्ष अफाक अहमद ने कहा कि मोदी सरकार स्थायी नौकरियों को लगतार खत्म कर रहीं और ठेका- पट्टा पर बहाली कर रहीं हैं।

जहां न नौकरी सुरक्षित है, न सेना की तरह सुविधा है, इस तरह की योजना को रद्द कर देना चाहिए। इस मौके पर इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी, विवेक तिवारी, अंसार खान, अभिमन्यु राव, आइसा नेता सोनू चौबे आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

Comments are closed.

Recent Post