AMIT LEKH

Post: ई टाइप कॉलोनी में चोरी, चोरों ने मवेशी चारा मशीन चोरी उड़ाया

ई टाइप कॉलोनी में चोरी, चोरों ने मवेशी चारा मशीन चोरी उड़ाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

ई टाइप कॉलोनी निवासी राघव शरण सिंह के क्वार्टर कैम्प्स में बने गौशाला से मवेशियों के लिए छांटी काटने की मशीन को चोरों ने चुरा लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के ई टाइप कॉलोनी में चोरों ने मवेशी चारा मशीन की गत रात चोरी कर ली। बतादें ई टाइप कॉलोनी निवासी राघव शरण सिंह के क्वार्टर कैम्प्स में बने गौशाला से मवेशियों के लिए छांटी काटने की मशीन को चोरों ने चुरा लिया। इस मशीन का वजन करीब 100 केजी बताई जा रही है।

अमूमन इसे चोरी करते समय तीन चार लोग लगे होंगे। पीड़ित ने बताया कि यह काम असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया हो सकता है। बतातें चलें कि इन असमाजिक तत्वों के द्वारा छोटी मोटी चोरियां कर भांगारे (कबाड़ी) को ओने पौने दामो में बेच देते हैं।

Comments are closed.

Recent Post