AMIT LEKH

Post: कालाबजारी के लिए जा रहे अस्सी बैग चावल बरामद

कालाबजारी के लिए जा रहे अस्सी बैग चावल बरामद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पैक्स अध्यक्ष सहित पिकअप चालक गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है। इसी दौरान में सोमवार को त्रिवेणीगंज पुलिस द्वारा सोमवार संध्या गस्ती के दौरान लक्ष्मीनिया चौक के समीप से गुजर रही पिकअप गाड़ी से पीडीएस का अस्सी बैग चावल बरामद किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

पिकअप त्रिवेणीगंज जदिया की ओर जा रही थी।मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। जिसमे वाहन चालक व वाहन मालिक शामिल है।पकड़े गए पिकअप चालक का नाम मुकेश कुमार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तेरह का रहने वाला बताया जा रहा है वही वाहन मालिक दिगम्बर कुमार नगर परिषद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार दिगम्बर लतौना पैक्स अध्यक्ष है। जब्त सरकारी खाद्यान्न को लेकर त्रिवेणीगंज थाना में आपूर्ति पदाधिकारी शुभम झा द्वारा केस दर्ज करया गया है। जिसमे दो लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है मामले में अभी यह स्पष्ट नही हो सका कि कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न किसका है। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है।दुखद बात यह कि सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई जा रही खाद्यान्न योजना कितनी कारगर है इसकी बानगी त्रिवेणीगंज में पोल खोल रही है। सबसे चोंकाने वाली बात यह की खाद्यान्न वितरण को लेकर सरकार द्वारा वितरण को लेकर कई तरह के जांच निर्धारित किये गए है। बल्कि नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी नियमित जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेजती है। ऐसे में बड़ी मात्रा में खाद्यान्न पकड़ा जाना अधिकारियों की कार्यशैली को दर्शाता है।

सोमवार की संध्या पकड़ा गया पीडीएस का खाद्यान्न के बाद इसे मैनेज करने को लेकर तथाकथित कालाबाजारी से जुड़े लोग सक्रिय रहे मीडिया में खबर आने के बाद तथाकथित भूमिगत हो गए वही अधिकारी अपना मुंह खोलने से परहेज करते दिखे। पकड़े गए पिकअप का नम्बर BR50GA8162 केस में अंकित कराया गया है। सूत्रों की माने तो त्रिवेणीगंज प्रखंड में राशन कालाबाजार का व्यापक रूप ले चुका है और इसके पीछे बड़े सिंडिकेट के द्वारा इसे चलाया जा रहा है।  पूछने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुभम झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है लगभग अस्सी बोरी चावल जप्त किए गए हैं, खाद्यान्न किसका है इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

Recent Post