जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पांडेपट्टी चौक के समीप सोमवार की रात्रि में बांस लदे पिकअप ने एक बाइक चालक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक के मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जिले के जदिया थाना अंतर्गत बघेली वार्ड नंबर छः निवासी दीप नारायण मेहता के उन्नीस वर्ष वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिजन ने बताया कि अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत सुकेला गाँव में उसकी दोस्त के बहन की शादी थी। जिसको लेकर मृतक शादी में शरीक होने घर से अपनी बाइक से निकला था। लेकिन जदिया थाना क्षेत्र के पांडे पट्टी चौक के समीप एनएच 327ई मुख्य मार्ग पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे हैं बांस लदी पिकअप गाड़ी ने बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दिया।
जिससे बांस उसकी पीठ में घुस जाने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। इधर पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पूछने पर जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए पिकअप गाड़ी को जप्त किया गया है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।