जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
थाने में दिये आवेदन के अनुसार घटना 22 जुलाई की है
एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन में चल रहे निर्माणाधीन भवन कार्य कंपनी बालाजी इजीकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार ने थाना को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पत्नी के साथ जा रहे थे।
तभी, पीछे से कर्माबारी के यूसुफ राइन और आरिफ राइन ने हमला बोलकर मारपीट की और मेरे व मेरी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया। इस मारपीट के दौरान पॉकेट से 5 हज़ार रुपये भी उनलोगों के द्वारा निकाल लिया गया। आवेदन में श्री संजय ने बताया कि उन दोनों के साथ चार अज्ञात लोग और थे।जब हम लोग चीखने चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग आए। तब तक सभी हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांचपड़ताल की जा रही है। यह घटना 22 जुलाई की बताई जा रही है।