AMIT LEKH

Post: सड़क पर गरजे सुपौल के रैयत किसान कहा सदन तक लड़ेंगे

सड़क पर गरजे सुपौल के रैयत किसान कहा सदन तक लड़ेंगे

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

भाकपा माले कोशी प्रभारी वैद्यनाथ यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन पर अधिकार का कानूनी मान्यता लेकर रहेंगे

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट पर सोमवार को रैयत किसानों ने दिया धरना। इस धरना – प्रदर्शन की अध्यक्षता शेषनाथ सिंह ने की।

फोटो : संतोष कुमार

सभा का संचालन कॉमरेड जयनारायण यादव ने किया। किसान संघर्ष समिति ने डीएम के खिलाफ नारे बाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। भाकपा माले कोशी प्रभारी वैद्यनाथ यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन पर अधिकार का कानूनी मान्यता लेकर रहेंगे। अडानी को देने की मंशा मोदी नीतीश सरकार का सफल नही होगा। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मांग पत्र सौपा और निर्णायक आंदोलन चलाने का आह्वान किया।

वहीं किसानों ने भारी संख्या में धरना स्थल पर शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाया। समाजवादी नेता व जेपी सेनानी जितेन्द्र कुमार अरविंद ने संबोधित करते हुये कहा विगत दिन किसानों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 दिन तक धरना किया तथा सुपौल के माननीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव जी से मिलने किसानों का विशिष्ट डेलिगेशन गए परन्तु कोई भी संतोष जानक निष्पादन अभी तक नहीं हुआ। यहां के क्षेत्रीय सांसद, विधायक को किसानों कि समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। वही गैर मजरूआ खास रैयती जमीन को बचाने के लिए जिला के तमाम प्रखंडों से आये किसानों ने अपनी बातों को रखी। सभा को अवध नारायण यादव, कमलेश्वर यादव ने संबोधित करते हुए कहा सरकार को झुकाने के लिये सड़क को गरम करना होगा। सड़क और सदन कि लड़ाई लड़ने के लिए किसान आज संगठित हो रहे हैं। इसलिए आज किसानों ने पहली बार जिला में दस्तक दी है। ऐक्टिविस्ट सह नैशनल ब्यूरो चीफ संदीप सिंह चौहान कि गरिमामय उपस्थिती एवं किसानों से दुख में कदम से कदम मिलाकर किसानों का हर संभव मदद करेंगे। मौके पर कलाधर यादव, अच्छे लाल मेहता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा रेलवे, नैशनल हाइवे आदि,भूमि अधिग्रहण के नाम पर सरकार जबरदस्ती बिना मुआवजा के किसानों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है। वहीं मुखिया वीरेंद्र साह, युवा नेता राहुल यादव ने कहा हमारी लड़ाई बहुत लंबी है इसीलिए जिला के तमाम पंचायतों को जोड़कर प्रखंड स्तरीय कमिटी बन रहा है। अपनी अधिकारी लेना हो तो हमे संगठित रहना पड़ेगा और सरकार को नतमस्तक करेंगे। मौके पर जन्मजई राय, धीरेन्द्र यादव, मोहम्मद मुस्लिम, रमेश यादव, महावीर, जगदीश यादव बौद्धि यादव, रमन कुमार, गुलाब प्रसाद सिंह, प्रमुख रमेश यादव, सुरेश यादव, अमन जी, डा.चंद्रभान, रणधीर कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, कपलेश्वर यादव, बेचैन कामत, इरफान जी, संदीप मेहता, चन्देश्वर साह आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post