जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
प्रशिक्षण के बाद इन कैडेटों को 25 बिहार बटालियन के विभिन्न शहरों में लगने वाले शिविर सेंटरों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के कई छात्र-छात्रों को एनसीसी कैडेट कोर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण दे रहे सूबेदार दिवाकर गुरुंग ने बताया कि यह प्रशिक्षण 7 दिवसीय है, जो, 27 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। सूबेदार गुरुंग ने आगे बताया कि 13 छात्राओं और 14 छात्रों को एनसीपी के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद इन कैडेटों को 25 बिहार बटालियन के विभिन्न शहरों में लगने वाले शिविर सेंटरों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर में सूबेदार दिवाकर गुरुंग,हवलदार पवन सिंह,हवलदार विपिन थापा ने प्रशिक्षण दे रहे हैं।