जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत शिवलाहा निवासी राजेन्द्र महतो ने थाना को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी 27 वर्षीय बहन मोहिता भुइया को 4 वर्ष पहले उसके पति ने छोड़ दिया था, बहन मां के साथ रहती है। बहन मोहिता बोलने में असमर्थ है यानी गूंगी है।
जो 7 माह से गर्भवती है।राजेन्द्र महतो ने आगे बताया कि एक व्यक्ति बकरी खरीदने गांव में आता था,मां के घर पर नहीं रहने पर घर मे घुसकर बहन के साथ गलत काम करता था।ऐसा करते गांव की एक औरत ने भी देखा है। 24 जुलाई के दिन भी वह व्यक्ति गांव में आया और बहन को इशारे कर के बुलाने लगा। हम लोग उस व्यक्ति को पकड़ लिए और 112 पर कॉल कर के पुलिस को बुला लिए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विजयपुर निवासी मोहम्मद साकिर के रूप में हुई है। साकिर गोलचौक में मटन बिक्री का कारोबार करता है। बतादें की साकिर गांव गांव जाकर बकरी,खस्सी की खरीद फरोख्त करता था,शायद इसी क्रम में साकिर,पीड़ित मोहिता के संपर्क में आया होगा।